Wednesday, April 23, 2025

जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला मनाया गया विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला मनाया गया विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

पंचकूला, 23 अप्रैल 
 जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा विश्व पुस्तक और सतलुज पब्लिक स्कूल ने कॉपीराइट दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस दिवस पर स्कूल के बच्चों व पुस्तकालय के पाठकों द्वारा बुकमार्क और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।  श्रीमती सुषमा गुप्ता, मानद महासचिव, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप ज्योति जलाकर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

मानद महासचिव ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक दिवस के नाम से भी जाना जाता है इस दिन का मुख्य उद्देश्य पुस्तके पढ़ना और कॉपीराइट के महत्व को उजागर करना है उन्होंने बताया कि किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती है पुस्तकों का मूल्य रतन से भी अधिक है क्योंकि रत्न बाहरी चमक दमक दिखाते हैं जबकि पुस्तक अंतकरण को उज्जवल करती है। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ कृत सराय, सह अध्यक्ष/निदेशक, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल ने बताया कि यह किताबें और पढ़ने के आनंद को बढ़ावा देने के लिए एक उत्सव है दुनिया भर में किताबों के दायरे को पहचानने के लिए यह उत्सव मनाया जाता है हम सबको किताबें पढ़ने और उनके महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और जितना हो सके मोबाइल से दूर रहना चाहिए।

इस मौके पर श्रीमती शिवानी सूद,  जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला ने बताया कि बाल भवन, पंचकूला द्वारा पंचकूला में कालका में दो पुस्तकालय चलाए जा रहे हैं। जिसमें लगभग 2000 पाठक सदस्यता ले चुके हैं विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर बाल भवन सैक्टर 14 के पुस्तकालय में जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा भी माता सरस्वती को पुष्प अर्पित किए और सभी पाठकों को मिठाई खिलाई गई। इस पुस्तकालय में बच्चे अपने विषय अनुसार पुस्तकालय की पुस्तकों से लाभ उठाकर सरकारी, गैर सरकारी, डॉक्टर, वकील, हरियाणा सिविल सर्विसेज, इंजीनियर इत्यादि की परीक्षा की तैयारी कर नौकरी प्राप्त कर रहे हैं इसके साथ बाल भवन पंचकूला में कंप्यूटर, सिलाई एवं कढ़ाई, ब्यूटी केयर इत्यादि कोर्स  करवाए जाते है जिसमें प्रतिदिन 300 से 400 लड़के/लड़कियां लाभांवित होती हैं जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा मिनी बाल भवन कालका में भी एक पुस्तकालय, कंप्यूटर, सिलाई एवं कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर इत्यादि कोर्स करवाए जा रहे हैं सभी कोर्सों में जरूरतमंद लड़कियों में गरीब है परिवार के बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 
इस मौके पर श्रीमती सरोज मालिक, बाल कल्याण अधिकारी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़, परिषद के कर्मचारी, सतलुज पब्लिक स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद थी।

Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions* *Chandigarh, May 9:-* In a swift and proactive r...