Saturday, April 12, 2025

जिला की मंडियों में 6945 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

जिला की मंडियों में  6945 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

पंचकूला, 12 अप्रैल      जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 6945 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 4319 मीट्रिक टन गेहूं,  रायपुररानी से 2422 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 104 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। 

इसी तरह हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग और हैफेड द्वारा 252 मीट्रिक टन सरसों में से 107 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 145 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रापुररानी अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 194 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 110 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

Chairperson DPC Prabhjot Kaur Hands Over Sanction Letter of Rs 5 Lakh Grant to Gram Panchayat Kurara

O/o DPRO, SAS Nagar Chairperson DPC Prabhjot Kaur Hands Over Sanction Letter of Rs 5 Lakh Grant to Gram Panchayat Kurara SAS Nagar, October ...