*बच्चों के आधार नामांकन में चंडीगढ़, सब यूटी में सबसे आगे*
चंडीगढ़, 12 अप्रैल 2025: यूटी चंडीगढ़ के प्रयासों को स्वीकार करते हुए, केंद्र ने बच्चों के आधार नामांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले यूटी होने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आयोजित "आधार संवाद" कार्यक्रम के अवसर पर प्रदान किया गया। यूटी प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने यूआईडीएआई के सीईओ श्री भुवनेश कुमार से पुरस्कार प्राप्त किया।
यूटी चंडीगढ़ में, स्वास्थ्य विभाग बच्चों के आधार नामांकन में अग्रणी रहा है। आधार नामांकन सुविधा चंडीगढ़ के सभी प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। बच्चों का जन्म के समय ही आधार के लिए नामांकन किया जाता है। इससे न केवल यह सुनिश्चित होता है कि सभी बच्चे नामांकित हों, बल्कि बच्चों को शुरू से ही विभिन्न सरकारी लाभ भी मिलें।
संवाद कार्यक्रम में श्रीमती भावना गर्ग, डीडीजी यूआईडीएआई आरओ चंडीगढ़, श्री जगदीश कुमार, निदेशक यूआईडीएआई और श्री सोनू कुमार कोठारी, निदेशक यूआईडीएआई भी उपस्थित थे।