Monday, September 29, 2025

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण



*उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण*

पंचकूला, 29 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन, सेक्टर 1  में स्थित  ई.वी.एम वेयरआउस का  निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की और ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेयरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम लाॅग बुक में भी एंट्री की। 

इस त्रिमासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने चेकिंग के उपरांत अपनी निगरानी में वेयरहाउस को सील करवाया और सील को चेक भी किया। 

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, नायब तहसीलदार अजय राठी, राजनीतिक दलों में बीजेपी से राजेंद्र नोनिवाल, कांग्रेस पार्टी से रविंद्र रावल, *इनेलो के जिला अध्यक्ष (शहरी) मनोज अग्रवाल* के साथ सतीश कुमार मौजूद रहे।

*****

MC Chandigarh organises 'Swachhata ki Karyashala' at GMSSS, Sector 23-A

*MC Chandigarh organises 'Swachhata ki Karyashala' at GMSSS, Sector 23-A* *Chandigarh, November 11:-* Aimed to promote awareness on ...